Breaking News
वाराणसी । काशी प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) केजे अल्फोंस भी बनारस के जाम में फंस गए। ऐतिहासिक रामनगर किले से सर्किट हाउस लौटते वक्त उनकी फ्लीट कई जगह जाम में फंसी। सायरन बजता रहा मगर लंका से सर्किट हाउस तक कई स्थान पर उनके काफिले को रुकना पड़ा। जो सफर आधा घंटा में पूरा होना था उसमें डेढ़ घंटे लगे। इसी तरह ट्रेड फैसेलिटी सेंटर मार्ग पर भी उन्हें जाम का सामना करना पड़ा। मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री की पीड़ा सामने आ गई। बोले, बनारस की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। यहां की यातायात व्यवस्था भी पर्यटन विकास में बड़ी बाधा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को सिरे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करना होगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम भी उठाने को कहा गया है। दरअसल मालवीय पुल का रास्ता ब्लाक होने से मुगलसराय जाने वाले वाहनों का दबाव शहर के मुख्य मार्गों पर पड़ा।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Premier World (Admin)