- फाइलेरिया उन्मूलन • दवा सेवन से नहीं होता है कोई गंभीर दुष्प्रभाव, सभी लोग भयमुक्त होकर खाएं एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवाई
- भूखे पेट नहीं खाएं दवा, दूसरों को भी दवाई सेवन के लिए करें जागरूक और प्रेरित
भागलपुर-
जिले के सभी प्रखंडों (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों) में दिनाँक 24 फरवरी 2024 (शनिवार) से फाइलेरिया उन्मूलन अंतर्गत एमडीए अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर खुद के सामने लोगों को दवा खिलाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को सिविल सर्जन डाॅ. अंजना कुमारी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। जिसके दौरान उन्होंने बताया, 10 फरवरी से जिले भर में एमडीए अभियान की शुरूआत हुई थी, जो एडवर्स इफेक्ट के मामले सामने आने के बाद विधि-व्यवस्था के मद्देनजर तत्काल स्थगित कर दिया गया था। किन्तु, सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया है। शनिवार से जिले भर में फिर से अभियान की शुरूआत होगी, जो लगातार 14 दिनों तक तक चलेगा। वहीं, उन्होंने बताया, फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाई का सेवन ही एकमात्र विकल्प और सबसे बेहतर उपाय है। दवाई सेवन के बाद किसी-किसी व्यक्ति को साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जिसे एडवर्स इफेक्ट कहा जाता है। किन्तु, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि, यह पूरी तरह सामान्य होता है, जो प्राथमिक उपचार से ही ठीक हो जाता है। फाइलेरिया से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा काफी कारगर, प्रभावी और सुरक्षित है। इसलिए, सभी लोग भय मुक्त होकर दवा का सेवन करें। वहीं उन्होंने बताया कि शनिवार से जिले के सभी प्रखंडों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा गर्भवती और दो वर्ष से छोटे बच्चे के अलावा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर, शेष सभी लोगों को दवाई का सेवन कराया जाएगा। इस मौके पर डीभीबीडीसीओ डाॅ. दीनानाथ, डीआईओ डॉ. मनोज कुमार चौधरी, डीपीएम (हेल्थ) मणिभूषण झा, भीडीसीओ रविकांत कुमार, पिरामल फाउंडेशन के डिविजनल लीड अभिषेक कुमार सिंह, पीसीआई से अनंत पांडेय आदि मौजूद थे।
- भूखे पेट नहीं खाएं दवा, दूसरों को भी दवाई सेवन के लिए करें जागरूक और प्रेरित :
डीभीबीडीसीओ डाॅ दीनानाथ ने बताया, फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाई के सेवन से कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होता है। बल्कि, यह दवा फाइलेरिया से बचाव का एकमात्र उपाय है जो काफी कारगर और प्रभावी है। इसलिए, मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि सभी लोग स्वास्थ्य टीम के सामने ही दवा का सेवन करें और अपने परिवार और समाज के लोगों को भी जागरूक और प्रेरित करें। दवाई सेवन के दौरान इस बात का विशेष ख्याल रखें कि किसी भी कीमत पर भूखे पेट दवा का सेवन ना करें और अल्बेंडाजोल की गोली को चबाकर ही खाएं। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मी को यह निदेशित है की दवा अपने सामने ही खिलाए किसी भी परिस्थिति में दवा का वितरण ना करें। दवाई सेवन के बाद अगर किसी प्रकार कि परेशानी महसूस हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क करें ताकि ससमय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जा सकें |
- एडवर्स इफेक्ट से निपटने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपीड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है :
डीभीबीडीसीओ डाॅ. दीनानाथ ने बताया, दवाई सेवन के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी लोग सुरक्षित माहौल में दवाई का सेवन कर सके, इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। एडवर्स इफेक्ट के मामले से निपटने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जा चुका है। इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों में स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम समेत अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ सहयोगी स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि भी मानीटरिंग करते रहेंगे।
- हम सब ने यह ठाना है, भागलपुर जिले को फाईलेरिया मुक्त बनाना है।
रिपोर्टर
Dr. Rajesh Kumar
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar